आज ब्रांड टॉक में हम बात करेंगें Somany Home Innovation के सीईओ एंड होल टाइम डायरेक्टर राकेश कौल से । इस इंटरव्यू में हमने जाना बाथरूम स्पेस में जाने माने ब्रांड हिंदवेयर के बारे में जो पिछले 58 साल से ग्राहकों के बीच अपनी जगह बनाया हुआ है। इस चर्चा में राकेश ने बताया कि मार्च 2020 तक IOT अप्लाइअन्स वॉइस एनेबल हो जाएंगें। इसके बाद मशीन लर्निंग के तहत इनके आने वाले सभी प्रोडक्टस को हाइ टेक टेक्नोलॉजी से लैस आएंगें जो लोगों को लाइफ को और बेहतर बनाने में मदद करेंगें। देखें ये पूरा इंटरव्यू और जाने कि हिंदवेयर के प्रोडक्टस किस तरह से हैं अलग जो आपके लिए वो आने वाले समय में और आसान बना सकते हैं।